दुर्ग

कर्मचारियों के समयमान वेतनमान की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 फरवरी। छत्तीसगढ़ शासन तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय पॉलिटेक्निक में कार्यरत कर्मचारियों के समयमान वेतनमान की बैठक शासकीय पॉलिटेक्निक दुर्ग के प्राचार्य कक्ष में आयोजित हुई। संस्था की प्राचार्य डॉ. वर्षा चौरसिया ने पुष्पगुच्छ भेंट कर डॉ. बीएस चावला प्राचार्य शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर का स्वागत किया।
छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे ने बताया कि डॉ. बीएस चावला एसोसिएशन के वरिष्ठ संरक्षक सदस्य हैं, जो आज समयमान वेतनमान की बैठक में संचालक तकनीकी शिक्षा के प्रतिनिधि के रूप में डॉ. बीएस चावला उपस्थित हुए। एसोसिएशन की ओर से प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे, कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा, विवेक वर्मा, ईश्वर सिंह, गुलशन कुमार ठाकुर, अनिल देवगन, अनिल सोनी ने संरक्षक सदस्य डॉ. बीएस चावला को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा एसोसिएशन की ओर से डॉ. बीएस चावला को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
समयमान वेतनमान की बैठक में तृतीय श्रेणी, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को प्रथम समयमान, द्वितीय समयमान एवं तृतीय समयमान वेतनमान के प्रकरण रखें। शासन द्वारा जारी नियमानुसार कार्रवाई की गई। बैठक में डॉ. बीएस चावला, डॉ. वर्षा चौरसिया, ममता अग्रवाल, डॉ साजी चाको, डॉ. डीकेएस सोलंकी, एसएन कामडे आदि उपस्थित थे। डॉ बी एस चावला ने संस्था के विभागाध्यक्ष सिविल एसएन कामडे का पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके लेखन कार्य हेतु बधाई दी।