दुर्ग

शिक्षक से मारपीट-अपहरण, 4 बंदी
05-Jul-2025 7:40 PM
शिक्षक से मारपीट-अपहरण, 4 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 5 जुलाई। शिक्षक का अपहरण करने वाले आरोपियों को बोरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा स्कूल जाकर शिक्षक से मारपीट कर उसका अपहरण किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ घंटे के भीतर ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक को अपहर्ताओं के कब्जे से मुक्त कराया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

प्रार्थिया सुनीता देशलहरे 32 वर्ष निवासी ग्राम लिटिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई की 3 जुलाई की दोपहर को 1.30 बजे दीपक देशलहरे ने फोन कर उसे बताया कि लालबाग राजनांदगांव निवासी खरिमन दास बंजारे, सुमित कुमार बंजारे, गोकुल निर्मलकर एवं सावित्री बंजारे सभी पुरदा शाला में आकर शाला समय में हाथ मुक्के से मारपीट करते हुए जबरदस्ती उसे अपनी कार सीजी 04 केडी 9009 में मारते पीटते लेकर जा रहे हैं तथा उसकी  मोटरसाइकिल सीजी 07 एलके 2169 को भी उक्त व्यक्ति छीनकर बल पूर्वक लेकर गए हैं। उसके भाई को पूर्व में दिए रकम का ब्याज सहित अधिक रकम की मांग कर रहे हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में लगी।

आरोपी खरिमन दास बंजारे, सुमित कुमार बंजारे, गोकुल निर्मलकर के कब्जे से दीपक देशलहरे को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कार एवं मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने विधिवत जब्त किया है। प्रकरण की आरोपियां सावित्री बंजारे को बाजार चौक बोरी से गिरफ्तार किया गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी बोरी, प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी, आरक्षक ऋषि बंछोर, ऋतुराज सिंह, चंद्रशेखर यादव की भूमिका उल्लेखनीय रही।


अन्य पोस्ट