दुर्ग

दुर्ग, 5 जुलाई। चार मामलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रोजी मजदूरी का काम करने के बहाने वे लोग सूने मकान की रेकी करते थे और चोरी की घटना अंजाम देते थे। थाना मोहन नगर क्षेत्र में हुई चोरी की कुछ घटना में प्रार्थी गण द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस पर मोहन नगर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर विशेष टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी में लगाई गई थी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज जांच किया गया था और आरोपियों की तलाश की जा रही थी। 3 जुलाई को रेलवे स्टेशन सर्किट हाउस के पीछे एक नीले रंग के स्कूटी, बजाज प्लैटिना बाइक पर पांच संदेहियों को चोरी का सामान बेचते हुए खड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर टीम ने घेराबंदी करते हुए उन्हें पकड़ा और पूछताछ में लिया।
आरोपियों विशाल सिंह निवासी पावर हाउस थाना छावनी, राजेश साहू निवासी पावर हाउस, संजय प्रसाद चौधरी कैंप दो भिलाई, सुनील देशलहरे निवासी थाना अंडा, भूपेंद्र कुर्रे निवासी साजा जिला बेमेतरा ने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान जब्त किया गया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे सूने मकान की रेकी करते हैं और रात में उस मकान में चोरी करते हैं। इससे पूर्व भी वे लोग जेल जा चुके हैं। आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण लगभग दो लाख रुपए कीमत के एवं नगदी रकम 2200 रुपए जब्त किए गए हंै।