दुर्ग

स्वच्छता पखवाड़ा, गांवों में विविध आयोजन
02-Jan-2021 7:15 PM
स्वच्छता पखवाड़ा, गांवों में विविध आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर 2 जनवरी ।
कृषि विज्ञान केंद्र अंजोरा द्वारा 16 से 31 दिसंबर तक स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान केंद्र एवं कई गांव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

अभियान के प्रारंभ में 16 दिसंबर को केंद्र के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को कार्यक्रम समन्वयक ने स्वच्छता की शपथ ली।  साथ ही केंद्र परिसर की साफ सफाई कराई गई। ग्राम अंजोरा के आंगनबाड़ी केंद्र में हाथ की स्वच्छता संबंधी तथा ग्रामीणों को जल संरक्षण कर किचन गार्डन की उपयोगिता बताई गई। विभिन्न दिवसों में ग्राम-बेलौदी, मोहलई , कोटनी एवं  अंजोरा में पीने की पानी की व्यवस्था तथा शौचालय के उपयोग के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। ग्रामीणों द्वारा श्रमदान करके परिसर को प्लास्टिक मुक्त कराया गया गांव की कृषक महिलाओं को नाडेप एवं वर्मी कंपोस्ट बनाने की विस्तृत जानकारी दी गई । स्वच्छ भारत अभियान के दौरान 23 दिसंबर को ग्राम भरदा के गोठान में किसान दिवस मनाया गया, इस अवसर पर डॉ.एन.पी. दक्षिणकर कुलपति दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग मुख्य अतिथि थे। उन्होंने उपस्थित गोठान समिति के अध्यक्ष एवं ग्रामीणों से आय बढ़ाने हेतु बटेर पालन, बकरी पालन को अपनाने की सलाह दी।

इस अवसर पर ग्राम भरदा में कृषि विज्ञान केंद्र के तकनीकी सहयोग से प्रगतिशील पशुपालक  नोवेश्वर के ‘ओस्मानाबादी गोट फार्म’ का भी अवलोकन किया।  अभियान के समापन में 31 दिसंबर को कुलपति डॉ. एन.पी.दक्षिणकर द्वारा निदेशक विस्तार कार्यालय प्रांगण में फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ.आर.पी.तिवारी एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ.वी.एन. खुणे उपस्थित थे।  कार्यक्रम को सफल बनाने में के.वी.के. के डॉ.निशा शर्मा, डॉ. एस.के.थापक  एवं डॉ. अमित गुप्ता का योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट