दुर्ग

सात दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर 11 तक
09-Jan-2026 7:58 PM
सात दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर 11 तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 9 जनवरी।
पूज्य श्री राम सिंधी पंचायत भिलाई वैशाली नगर के तत्वाधान में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए संयुक्त सात दिवसीय एक्यूप्रेशर विकिहिन का आयोजन 5 से 11 जनवरी तक झूलेलाल धाम माता मंदिर वैशाली नगर में आयोजित किया गया है।

शिविर का उद्घाटन में राजस्थान के प्रमुख एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। जिसमें नेचुरल पद्धति से इलाज किया जाएगा पूज्य श्री राम सिंधी पंचायात के अध्यक्ष दिलीप पवानी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वस्थ शरीर हमारे लिए सबसे महात्वपूर्ण है इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके उनहोंने बताया कि शिविर के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य यह है कि हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का लाभमिले। यह शिवीर एवं सर्व समाज के लिए यह आयोजन किया गया है।
 पंचायत के प्रमुख मीडिया प्रभारी मनोहर कृष्णानी ने बताया कि सात दिवसीय शिविर के प्रथम दिवस 135 से ज्यादा लोगों ने शिविर का लाभ उठाया यह शिविर प्रतिदिन दो पालियों में संपात्र होगा प्रथम पाली में सुबह  10 बजे से 1 बजे तक एवं द्वितीय में शाम 4 बजे से 6 बाजे तक शिविर का लाभ ले सकते हैं पहले दिन से आज तक 500 मारिजो ने इलाज के लिए शिविर का लाभ लिया!
गोपी राजपालानी ने बताया की घुटनों का दर्द सुपर स्पाइन संबंधी रोग साइटिका, समधिकात प्रामतम समेत कई प्रकार के बीमारियों इलाज किया जएगा। शिबिर का लाभ लेने के लिए शिबिर स्थाल पर पंजीयन करवाना अनिवार्य है । शिविर में प्रमुख रूप से सेवा दे रहे दयाराम बत्ता, भीमसेन सेतपाल , मनोज माखीजा ,जयराम दास ,अशोक गंगवानी ,मुकेश गणेशानी  के साथ समाज के गणमान्यजल भारी संख्या में उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट