दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 9 जनवरी। भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा एक देश-एक चुनाव विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में आयोजित एक देश एक चुनाव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी बंधुओं की उपस्थिति रही।
महामंत्री अजय भसीन ने एक देश-एक चुनाव की अवधारणा को देशहित में बताते हुए बताया कि इस विषय में सरकार की पहल की हम सराहना करते है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों के साथ शपथ लेकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने, चुनावी प्रक्रिया में होने वाले अनावश्यक खर्च को कम करने तथा देश के विकास को गति देने हेतु इस व्यवस्था के समर्थन का संकल्प लिया।
भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा ने कहा कि बार-बार होने वाले चुनावों से प्रशासनिक व्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। एक देश-एक चुनाव लागू होने से नीति निर्धारण में स्थिरता आएगी, विकास कार्यों में तेजी होगी तथा व्यापारिक वातावरण को मजबूती मिलेगी। भिलाई चेम्बर के चेयरमैन दिनकर बासोतिया ने कहा कि चेम्बर सदैव राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर जागरूकता अभियान चलाता रहेगा और व्यापारियों को सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण के प्रति सामूहिक संकल्प के साथ किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम सी ए बिल्डिंग सिविक सेंटर में सम्पन्न हुआ।


