दुर्ग

लोहे की छड़ सहित वाहन गायब, जांच में जुटी पुलिस
10-Jan-2026 5:24 PM
लोहे की छड़ सहित वाहन गायब, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग, 10 जनवरी। कंपनी से निकले लोहे की छड़ को बीच रास्ते में ही गायब कर धोखाधड़ी करने वाले एक मामले में अंजोरा चौकी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 316 (3) के तहत अपराध दर्ज का जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक एक कंपनी द्वारा 12 टन 50 किलो लोहे की छड़ एक गाड़ी में लोड कर रसमड़ा से पुणे भेजा गया था, लेकिन बीच रास्ते में ही वह माल वाहन गायब हो गया। जब भेजे गए जगह पर माल नहीं पहुंचा तब कंपनी प्रबंधन ने वाहन चालक और वाहन के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। अंजोरा चौकी पुलिस अपराध दर्ज कर वाहन की तलाश में जुट गई है।
 


अन्य पोस्ट