दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,10 जनवरी। इन दिनों शहर में वाहन चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शहर के लगभग सभी थाना क्षेत्र में मामले दर्ज होते जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था लचर होने का फायदा अपराधी तत्व उठा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि दिनदहाड़े वाहन चोरी करने में आरोपी पीछे नहीं है। इससे लोगों में दहशत फैल रही है और वह अपनी वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो रहे हैं।
कोतवाली थाना अंतर्गत देवेंद्र साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह पोस्ट ऑफिस दुर्ग में डाकिया के पद पर पदस्थ है। 7 जनवरी को उसने अपनी मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स सीजी 07 एल डब्ल्यू 7103 को सुबह 9 हेड पोस्ट ऑफिस दुर्ग के वाहन पार्किंग में लॉक करके खड़ी कर पोस्ट ऑफिस के अंदर काम करने चला गया था। थोड़ी देर बाद वह फील्ड में जाने के लिए वापस आकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। चोरी गए वाहन की कीमत 15000 रुपए आंकी गई है।
पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत प्रार्थी नोकेश्वर लाल शासकीय प्राथमिक शाला बरहापुर धमधा में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। प्रतिदिन की तरह अपनी मोटरसाइकिल होंडा सीजी 24 एफ 2276 को राजेंद्र पार्क चौक के पास खड़ी कर अपने अन्य साथियों के साथ शासकीय प्राथमिक शाला बरहापुर चला गया था।
8 जनवरी की सुबह 9 बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी कर दिया था। शाम लगभग 5 बजे वापस आकर देखा तो खड़े किए जगह पर उसकी मोटरसाइकिल नहीं थी। अज्ञात आरोपी ने उसकी मोटरसाइकिल की चोरी कर ली थी। चोरी गए वाहन की कीमत 20 हजार रुपए आंकी गई है। इसी तरह उतई थाना अंतर्गत चित्रांशु साहू निवासी ग्राम गाड़ाडीह ने शिकायत दर्ज कराई है कि 3 जनवरी की दोपहर को 2 बजे उसके पिता धुलेंद्र साहू ने अपनी मोटरसाइकिल सुजुकी सीजी 07 सीटी 1865 को घर के सामने खड़ी कर दिया था और घर के भीतर चले गए थे। थोड़ी देर बाद बाहर आकर देखा तो उनकी वाहन गायब थी। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि कोई अज्ञात आरोपी गाड़ी को लेकर भाग निकला है। चोरी गए वाहन की कीमत 50000 रुपए आंकी गई है।


