दुर्ग

कोर्ट मोहर्रिर-आरक्षकों की बैठक ली एसपी
10-Jan-2026 8:22 PM
कोर्ट मोहर्रिर-आरक्षकों की बैठक ली एसपी

दुर्ग, 10 जनवरी। जमानत निरस्तीकरण प्रक्रिया, योजना अंतर्गत चयनित अपराधों में दर्ज प्रथम सूचना पत्र से लेकर अंतिम विचारण की जानकारी रखने आदि को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल ने कोर्ट मोहर्रिर-आरक्षक की बैठक ली। चिन्हित अपराध योजना में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वहीं जमानत निरस्तीकरण प्रक्रिया के संबंध में भी समझाइश दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कंट्रोल रूम में जिले के समस्त थाना चौकी में कार्यरत कोर्ट मोहर्रिर आरक्षकों की बैठक ली। बैठक में चिन्हित अपराध योजना के अंतर्गत चयनित अपराधों में दर्ज प्रथम सूचना पत्र से लेकर अंतिम विचारण तक की जानकारी रखने, संबंधित अपराधों के रजिस्टर संधारण करने आदि की हिदायत दी। निगरानी शुदा गुंडा बदमाशों एवं गंभीर अपराधों में संलिप्त आरोपियों के जमानत निरस्तीकरण की प्रक्रिया के बारे में भी समझाया।

 इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मणि शंकर चंद्रा, जिले के समस्त थाना चौकी के कोर्ट मोहर्रिर, आरक्षक मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट