दुर्ग

भागवत कथा का श्रवण सभी समस्याओं का हल- पं.शास्त्री
10-Jan-2026 5:18 PM
भागवत कथा का श्रवण सभी समस्याओं का हल- पं.शास्त्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 जनवरी।
श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से ही जीवन की अनेक समस्याओं का हल निकल आता है। हमें अपने गुरूजनों से कुछ मांगने के स्थान पर उनकी शिक्षा के अनुरूप कार्य करने का प्रयास करना चाहिए। ये उद्गार सिलयारी, रायपुर से आए पं. नरेन्द्र नयन शास्त्री ने सतनाम भवन, में चल रही 8 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा पुराण का वाचन करते हुए व्यक्त किये।

12 जनवरी तक चलने वाले इस भागवत कथा में विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक, शालेय शिक्षक तथा गणमान्य नागरिक हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलने वाली भागवत कथा में पं. शास्त्री अध्यात्म का ज्ञान रोचक तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। वामन अवतार पर सारगर्भित व्याख्या करते हुए पं. शास्त्री ने उसकी प्रासंगिकता को विस्तार से समझाया। भक्तिरस, उल्लास एवं आध्यात्मिक आनंद से सराबोर श्रद्धालुओं को वामन अवतार के विषय में महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त हुआ। आयोजन में नर्मदेश्वर महादेव समिति, दुर्ग के सदस्य डॉ. अनुपमा कश्यप, डॉ. अभिनेष सुराना, श्रीमती वंदना यादव, रोशन देशमुख, टीकम यादव, अशोक यादव, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ. हरीश कश्यप, डॉ. शशि कश्यप, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. अलका मिश्रा, डॉ. के. पद्मावती श्रीमती शैल तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। कथा आयोजन समिति के मुख्य जजमान परीक्षित डॉ. अनिल कश्यप तथा संजय यादव ने बताया कि चाय वाले तथा चांवल वाले बाबा के रूप में प्रसिद्ध पं. नरेन्द्र नयन शास्त्री किसी भी व्यक्ति के घर से लाए हुए एक मु_ी कच्चे चावल को देखकर भविष्यवाणी करते है। यही कारण है कि प्रतिदिन रात्रि 11 बजे तक भक्तों का दरबार कसारीडीह, दुर्ग स्थित सतनाम भवन में लगा रहता है।

 


अन्य पोस्ट