दुर्ग

पटेल समाज ने धूमधाम से मनाई शाकंभरी जयंती
05-Jan-2026 8:13 PM
पटेल समाज ने धूमधाम से  मनाई शाकंभरी जयंती

पटेल समाज एक मेहनतकश समाज है -ताम्रध्वज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 5 जनवरी।  दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के रिसामा में ग्रामीण स्तरीय कोसरिया मरार समाज मां शाकंभरी जयंती का आयोजन रखा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विशेष अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगिता चंद्रकार, सरपंच ग्राम रिसामा रोशन साहू, पूर्व सरपंच गीता महानंद, डॉ. पिलेश्वर साहू, राजू चंद्रकार, समाज अध्यक्ष मूलेश्वर पटेल,भवानी पटेल, समय लाल पटेल, आत्मा राम पटेल, कामता पटेल  जानकी पटेल, पूर्णिमा पटेल,रेनी पटेल, भानुपटेल सहित समाज के वरिष्ठ गण उपस्थित थे।

इस अवसर पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पटेल समाज की कुलदेवी माता शाकंभरी की पूजा-अर्चना के बाद समाज के सदस्यों को पौष पूर्णिमा व मां शाकंभरी जयंती की शुभकामनाएं देते हुए समाज में एकता एवं एक दूसरे से जुड़े रहने की बधाई दी।

समाज की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज शिक्षा, सामाजिक समरसता, सेवा कार्यों और सांस्कृतिक संरक्षण के क्षेत्र में लगातार सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने समाज द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों को अनुकरणीय बताया आगे कहा कि पटेल समाज एक मेहनतकश समाज है।

संगठित होकर यह समाज निरंतर आगे बढ़ रहा है। यह समाज प्रकृति के संरक्षक है, हरी सब्जी उत्पादन कर जनमानस को स्वस्थ रखता है। महिलाओं ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। पूरे आयोजन में अनुशासन, श्रद्धा और सामाजिक एकता की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

अंत में समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और माता शाकंभरी से समाज सहित पूरे क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।कार्यक्रम के दौरान भव्य आरती की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट