दुर्ग
कुम्हारी राज मरार समाज का अधिवेशन
13-Jan-2026 4:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 13 जनवरी। शाकम्भरी कोसरिया मरार समाज कुम्हारी राज द्वारा आयोजित सांकरा महोत्सव अधिवेशन में नीलम चंद्राकर जि़ला पंचायत सभापति दुर्ग शामिल हुए।
ग्राम सांकरा में आयोजित कुम्हारी राज मरार समाज के महोत्सव अधिवेशन में बतौर अतिथि के रूप कीर्ति नायक जनपद अध्यक्ष पाटन, दयानन्द सोनकर नगर पालिका अध्यक्ष अमलेश्वर, राजेश चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि पाटन, रवि सिंगौर सरपंच सांकरा सहित समाज के अन्य पदाधिकारीगण व ग्रामवासी जन मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


