दुर्ग

अलग-अलग हादसे, 3 की मौत, 3 घायल
03-Jan-2026 3:51 PM
अलग-अलग हादसे, 3 की मौत, 3 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 3 जनवरी। बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के डौंडी से झलमला बालोद मार्ग पर ग्राम घोठिया में शुक्रवार को एक भीषण सडक़ हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। तेज रफ्तार से आ रही दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, व दूसरे को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक अन्य हादसे में एक की मौत और एक घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मोटरसाइकिलें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और उनके पुर्जे सडक़ पर दूर-दूर तक बिखर गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों ने घायलों की मदद की। सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

 

इस हादसे में मृतकों की पहचान

नागेश भुआर्य (22 वर्ष), पिता घनश्याम, निवासी ग्राम पल्लेकसा धोबनी एवं हेमलाल (45 वर्ष), पिता रमेश, निवासी ग्राम मडिय़ाकट्टा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाना दुर्घटना का संभावित कारण माना जा रहा है।

 घटना के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है और ग्रामीणों में गहरा दु:ख व्याप्त है।

शुक्रवार 2 जनवरी को ही दूसरी घटना पुरुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 में एक ढाबा के सामने हुआ। जहां एक बस चालक लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए साइकिल सवार व्यक्ति को अपनी चपेट में लिया और बेकाबू होकर ढाबा के सामने पेड़ से टकरा गया। गनीमत रही कि बस में बैठे दर्जन भर से अधिक यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

वहीं तीसरी घटना नागाडबरी के पास हुआ, जहां बाइक सवार दो युवकों को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर फरार हो गया, हादसे में बाइक सवार ग्राम बगदाई निवासी रुपेश कुमार पिता तुकाराम भूआर्य (22 वर्ष) की मौत हो गई।

 वही दूसरा युवक जो ग्राम सुर्रा का रहने वाला हरिशंकर (17 वर्ष) की हालत नाजुक बताई जा रही है।


अन्य पोस्ट