दुर्ग
दुर्ग, 3 जनवरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला डुण्डेरा में वार्षिकोत्सव एवं नवीन कक्ष का लोकार्पण व विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिभूजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक, दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर थे। अध्यक्षता अध्यक्ष, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति तथा विधायक प्रतिनिधि नगर पालिक निगम रिसाली गोविन्द राम साहू ने की। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को गैस वितरण भी किया। विधायक ने कहा कि किसी भी विद्यालय का वार्षिकोत्सव महत्वपूर्ण क्षण होता है इसमें प्रतिभाओं का सम्मान किया जाता है। वहीं कार्यक्रम के माध्यम से छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिलता है।
इसमें जो छात्र किसी कारण से चुक जाते हैं उन्हें भी आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच रखकर गुरुजनो से ज्ञान अर्जन करने की बात कही। इसके पहले विद्यालय की प्राचार्य सरिता मसीह ने शाला का वार्षिक प्रति वेदन प्रस्तुत किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि, नगर पालिक निगम, रिसाली दीपक(पप्पू) चंद्राकर अध्यक्ष भाजपा मरौदा पुरैना मंडल राजू जंघेल आदि उपस्थित थे।


