दुर्ग
दुर्ग, 3 जनवरी। नागपुर-रायपुर नेशनल हाईवे ब्रिज के पास डिवाइडर को तोडक़र एक ट्रक ट्रेलर घर में जा घुसा। जिससे घर का कमरा, बाउंड्री वॉल व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 281, 324 (4), 184 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। मोहन नगर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी राम खिलावन साहू नेशनल हाईवे के पास कादंबरी नगर निवासी है और वह प्राइवेट प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है। 1-2 जनवरी की दरमियानी रात को वह अपने घर में सोया हुआ था। लगभग 1.30 बजे रात में जोर से आवाज आई तब उसने देखा कि अशोक लीलैंड ट्रेलर एम एच 40 सीएम 6353 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए डिवाइडर को तोडक़र उसके घर के भीतर ट्रक ट्रेलर को घुसा दिया है। इससे उसके घर का एक कमरा, बाउंड्री वॉल, घर में रखी आंफसेट प्रिंटिंग मशीन, साइकिलें सहित अन्य सामान का नुकसान हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ कर पूछताछ में लिया है।


