दुर्ग

खनिज महकमा ने गत वर्ष के मुकाबले 8 फीसदी अधिक राजस्व
03-Jan-2026 6:27 PM
खनिज महकमा ने गत वर्ष के मुकाबले 8 फीसदी अधिक राजस्व

दुर्ग, 3 जनवरी।  जिले में खनिज महकमा को जारी वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 90 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली का लक्ष्य प्राप्त हुआ है इसके विरुद्ध दिसंबर तक कुल 67.93 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हो चुका है जो कि वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य का 75.5 प्रतिशत है जबकि गत वित्तीय वर्ष में प्राप्त कुल लक्ष्य के विरुद्ध दिसंबर तक 67 प्रतिशत ही राजस्व अर्जित किया गया था। इस प्रकार गत वर्ष के मुकाबले प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध इस बार दिसंबर माह की स्थिति में 8.5 प्रतिशत अधिक का राजस्व प्राप्त हो चुका है।

खनिज महकमा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में माह दिसंबर तक जिले में विभाग ने अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के कुल 139 प्रकरण दर्ज किए हैं। इन प्रकरणों में 49.78 लाख रुपए अर्थदण्ड जमा कराए गए हैं। वहीं अभी भी विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी है। दर्ज प्रकारणों में सबसे ज्यादा 107 अवैध खनिज परिवहन से संबंधित है। इसमें शामिल लोगों से कुल 31.89 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। इसी प्रकार अवैध खनिज उत्खनन के जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 31 दिसंबर तक 24 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में अवैध खनिज उत्खननकर्ताओं से 12.83 लाख रूपए अर्थदंड जमा कराए गए हैं।

वहीं अवैध खनिज भंडारण के 8 प्रकरण दर्ज हुए हैं। इसमें अवैध खनिज भंडारण कर रखने वालों से कुल 5 लाख 5 हजार रुपए अर्थदंड वसूल किए गए हैं। विभाग  गत पूरे वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य का 98 प्रतिशत ही राजस्व प्राप्त कर पाया था मगर जारी वित्तीय वर्ष अब तक की प्राप्त आय से विभाग को इस बार लक्ष्य से अधिक राजस्व मिलने की संभावना है।


अन्य पोस्ट