दुर्ग

जान से मारने की नीयत से वार, घायल
03-Jan-2026 5:38 PM
जान से मारने की नीयत से वार, घायल

दुर्ग, 3 जनवरी। लड़ाई झगड़ा कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों के खिलाफ खुर्सीपार पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  खुर्सीपार थाना पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सुधीर कोसले 22 वर्ष निवासी बालाजी नगर सिंह आटा चक्की के पास खुर्सीपार ओम वायर कंपनी में मजदूरी का काम करता है। 1 जनवरी की रात को वह गुटका लेने महेश किराना दुकान जा रहा था। उसी समय आरोपी आयुष और जीत बाइक से आए और उससे पूछे कि गोल्डी को जानते हो क्या। जब प्रार्थी ने मना किया तो उसके अन्य साथी भी वहां पहुंच गए और कहा कि तू जानता है फिर भी बता नहीं रहा है कह कर जान से मारने की नीयत से डंडा, हाथ मुक्के एवं धारदार लोहे की चीज से वार किया। इससे प्रार्थी के हाथ, सिर आदि में चोटें आई। घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए आईएमईआई अस्पताल खुर्सीपार ले जाकर भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट