दुर्ग

आयुक्त का निरीक्षण, शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने दिए सख्त निर्देश
03-Jan-2026 6:23 PM
आयुक्त का निरीक्षण, शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने दिए सख्त निर्देश

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 जनवरी।
नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने अधिकारियों की टीम के साथ शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।

वार्ड 31 और 32 में तडक़े सुबह शुरू हुए इस निरीक्षण के दौरान आयुक्त सुमित अग्रवाल ने सडक़, नालियों, सार्वजनिक स्थानों और अन्य क्षेत्रों की साफ-सफाई की वास्तविक स्थिति देखी। आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा वार्ड 31 एवं 32 में  पार्षदों की उपस्थिति भ्रमण किया गया,निरीक्षण के मौके पर शनिचरी बाजार बीजेपी कार्यालय के पास बने दुकानों के दस्तावेज जांच करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त ने वार्डों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, कंकालीन मंदिर के पास मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर पैच रिपेयर के निर्देश दिए गए साथ ही राम मंदिर सहेली ज्वेलर्स के पास मवेशियों को हटाने के निर्देश दिए गए।

शिक्षक नगर की निर्माणाधीन टंकी का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के लिए मजदूर बढ़ाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर गंदगी, कचरा एकत्र होने और समय पर उठाव न होने की शिकायतें मिलीं। उन्होंने संबंधित  कर्मचारियों को तुरंत कार्रवाई करने और निर्धारित समय पर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुबह की सफाई सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के मौके पर सहायक अभियंता गिरीश दीवान,उ पअभियंता विनोद मांझी,हरिशंकर साहू,,मोहित मरकाम,कर्म शाला अधीक्षक शोएब अहमद,संभव जैन,गौतम साहू सहित सफाई दरोगा और सुपर वाइजर के अलावा अमला उपस्थित थे।
आयुक्त सुमित अग्रवाल ने रास्तों के किनारे जमा झाडिय़ों को काटने, नालियों की नियमित सफाई कराने और मुख्य मार्गों पर गंदगी न होने देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने टीम को यह भी कहा कि जिन वार्डों में शिकायतें अधिक मिलती हैं, वहां विशेष निगरानी रखी जाए। इसके साथ ही आयुक्त सुमित अग्रवाल ने वार्ड 31 क्षेत्र एवं वार्ड क्रमांक 32 में सडक़ अतिक्रमण सहित सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश। भीड़भाड़ वाले स्थानों और गलियों के क्षेत्र में सडक़ किनारे ठेलों को हटवाने के निर्देश ओर स्वच्छता बनाए रखने के लिए दुकानदारों व आस-पास के व्यवसायियों को भी जागरूक किया साथ ही गन्दगी करने वालो से जुर्माना वसूल करने के निर्देश। उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखने के लिए नागरिकों की भागीदारी भी आवश्यक है।
 


अन्य पोस्ट