दुर्ग
कार की टक्कर से स्कूटी चालक घायल
03-Jan-2026 5:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 3 जनवरी। कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी चालक को टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी को चोटें आई वहीं गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रार्थी की शिकायत पर कुम्हारी पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 184, 125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मोहम्मद सोहेल रजा ग्राम लिमतरा में स्वयं की खेती करता है। 30 दिसंबर की दोपहर को 4.30 बजे वह ग्राम लिमतरा से कुम्हारी होते हुए अपनी टीवीएस आइक्यूब स्कूटी सीजी 04 पी एस 1659 से जा रहा था। एचडीएफसी बैंक के सामने कुम्हारी के पास स्विफ्ट कार सीजी 08 ए जे 7613 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से वाहन चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी दूर जा गिरा। उसके पैर, हाथ आदि में चोटे आई। वहीं स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


