दुर्ग
उतई, 22 दिसंबर। दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर जिला दुर्ग में 19 से 24 दिसंबर तक आयोजित होने वाले वार्षिक क्रीड़ा, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 19 दिसंबर को हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष प्रवीण यदु उपस्थित हुए।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता मेहुरिया के नेतृत्व में आयोजित इस पांच दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा, साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के उद्घाटन सत्र में प्रवीण यदु ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वयं में खेल भावना विकसित करने की बात कही।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए प्रतियोगिताओं को हार जीत से परे बताया एवं प्रतिभागिता को महत्वपूर्ण कहा। मुख्य अतिथि प्रवीण यदु एवं महाविद्यालय के कर्मचारी हितेंद्र वर्मा के बीच सांकेतिक बैडमिंटन मैच के साथ खेल सत्र की शुरुआत हुई। छात्र गतिविधियों के संयोजक नीलम संजीव एक्का ने ‘पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब ’ को पुरानी सोच बताकर वर्तमान दौर में खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विकास टांडेकर, वर्षा वर्मा, मुकेश सिन्हा, जागृति चंद्राकर, डॉ रामेश्वरी, पूजा सोनी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा में उपस्थित हुए।


