दुर्ग

सरपंचों ने तालाबंदी की दी चेतावनी कलेक्टोरेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
21-Dec-2025 10:18 PM
सरपंचों ने तालाबंदी की दी चेतावनी कलेक्टोरेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 21 दिसंबर।  सरपंचों ने 15वें वित्त की राशि अभी तक पंचायतों में नहीं पहुंचने रोष रोष जताया है। जनपद सभागार दुर्ग में सरपंच संघ की बैठक पश्चात सरपंचों ने संघ के अध्यक्ष युगल किशोर आडिल के नेतृत्व में कलेक्ट्रोरेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने 15 दिवस के भीतर पंद्रहवें वित्त की राशि पंचायतों को नहीं प्रदान किए जाने पर ग्राम पंचायतों में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है।

सरपंचों ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि 15वें वित्त की राशि अभी तक नहीं आया है, जिससे गांवों में मूलभूत सुविधा जल, सफाई, बिजली आदि कार्य बाधित है, यदि 15 दिवस के भीतर राशि पंचायतों को नहीं प्रदान किया गया तो तालाबंदी किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। साथ ही उन्होंने मांग की है कि ग्राम पंचायतों में स्वीकृत कार्यों को बिना किसी दबाव के पंचायत द्वारा कराई जाए एवं ठेकेदारी प्रथा समाप्त हो।

इसी प्रकार पीएम आवास की राशि बढ़ाकर 2.50 लाख रुपए करते हुए भूमि अभाव पर प्रथम मंजिल में बनाने की अनुमति दी जाए। सरपंचों ने मनरेगा कार्य भी अतिशीघ्र प्रारंभ कराने मांग रखी। वहीं सरपंचों का मानदेय 15000, उपसरपंचों का 5000 एवं पंचों का 2000 रुपए प्रतिमाह किए जाने सहित पांच सूत्रीय मांग कलेक्टर के समक्ष रखा। इस  दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष  युगल किशोर साहू, उपाध्यक्ष अरुण गौतम, सचिव अनिल बंजारे, मीडिया प्रभारी कीर्तन साहू, सरपंचगण रोशन लाल साहू, दिग्विजय सिन्हा, चुम्मन यादव, मीना यादव, भूपेंद्र टंडन, गंगिया रावते, माधो लाल देवांगन, इंद्रजीत साहू, दुष्यंत कुमार साहू, कमल देवांगन, माखन साहू, अमन नारंग आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट