दुर्ग

सोसायटी की बैठक में गाली गलौज, धमकी
17-Dec-2025 7:41 PM
 सोसायटी की बैठक में गाली गलौज, धमकी

दुर्ग, 17 दिसंबर। दीपक नगर स्थित ग्रीन बेटल सोसायटी मे मीटिंग के दौरान आरोपी ने समिति के उपाध्यक्ष के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 296, 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी संजय बत्रा ग्रीन बेटल सोसाइटी दीपक नगर का उपाध्यक्ष है। 15 दिसंबर की सुबह 10.30 बजे ग्रीन बेटल सोसायटी से लगे हुए डिस्प्यूट प्लॉट पर विक्रम सचदेव अपने ऑफिस में टाइल्स लगाने के लिए सोसायटी का पानी उपयोग कर रहा था, जिसे सोसायटी के मेंबरों द्वारा मना कर दिया गया था। इस बात को लेकर कमेटी मेंबरों की रात में 9.30 बजे बैठक रखी गई थी जिसमें कमेटी के सदस्यों के द्वारा रेसिडेंशियल का पानी कमर्शियल में नहीं देने का निर्णय लिया गया। इस बात को लेकर विक्रम सचदेव ने संजय बत्रा से कहा कि तुम एक साल से आकर यहां ज्यादा ही होशियार बन रहे हो। तुम मुझे अभी नहीं जानते हो कह कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।


अन्य पोस्ट