दुर्ग

करंट से ट्रक ड्राइवर की मौत
12-Dec-2025 4:00 PM
करंट से ट्रक ड्राइवर की मौत

दुर्ग, 12 दिसंबर। जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में गायत्री पैलेस के ठीक सामने बड़ा हादसा हो गया। गोयल इंफ्रा कंपनी के गेट के सामने खड़े राख से भरे ट्रक पर चढ़े ड्राइवर का हाथ अचानक हाई-टेंशन वायर से टकरा गया। इसके बाद वह करंट लगने से मौके पर ही ट्रक के ऊपर अचेत होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों की भीड़ लगते ही जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और युवक को शंकराचार्य अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग हर्षित मेहर ने बताया कि मृतक की पहचान सुरेश कुमार (31 वर्ष), निवासी ग्राम घिखुदिया पोस्ट गिरहोला थाना धमधा के रूप में हुई है। मृतक पेशे से ट्रक ड्राइवर था और ट्रक में राखड़ भरी हुई थी। शव को  अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है और घटना की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट