दुर्ग

गांजा की बिक्री करते 2 गिरफ्तार
11-Dec-2025 9:56 PM
गांजा की बिक्री करते 2 गिरफ्तार

दुर्ग, 11 दिसंबर।  अवैध रूप से गांजा बिक्री करने वाली महिला एवं पुरुष को पद्मनाभपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 2.362 किलो जिसकी कीमत 1,18,100 रुपए आंकी गई है को जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि 10 दिसंबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि तितुरडीह निवासी सुमन पांडे तथा उसका दोस्त मुकेश मिश्रा रायपुर नाका दुर्ग ओवरब्रिज के पास गांजा बिक्री कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को अवैध रूप से नशीला मादक पदार्थ गांजा बिक्री करते हुए पकड़ा। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों के पास से गांजा, एक मोबाइल, एक एक्टिवा वाहन तथा गांजा बिक्री की रकम 2017 रुपए को जब्त किया गया है।


अन्य पोस्ट