दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 दिसंबर। बुधवार की सुबह सिंधी कॉलोनी स्टेशन रोड दुर्ग स्थित जिम में आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल टीम ने दो गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया।
सुबह लगभग 6.15 बजे सिंधी कॉलोनी थाना मोहन नगर स्थित मनीष देवांगन के फिटनेस सेंटर जिम में आग लग गई। अचानक लगी आग तेजी से फैलने लगी। लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को दी। जानकारी मिलते ही जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर दल प्रभारी धनु यादव, भगवती बंजारे, अग्निशमन कर्मचारी संतोष मडरिया, नरोत्तम टंडन, शैलेंद्र देशमुख, कुलेश्वर उमाशंकर, नितिन रामटेक, रमेश साहू की टीम मौके पर अग्निशमन की दो दमकल के साथ पहुंची।
अग्निशमन कर्मियों ने तीसरे माले में चढक़र जिम में लगी आग को पानी की बौछार कर नियंत्रित किया। आग तीसरी मंजिल में होने के कारण अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद कर्मियों ने आग को आगे बढऩे से रोक लिया। जिम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण अज्ञात है। मौके पर पहुंची मोहन नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


