दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 अक्टूबर। 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय साइकिलिंग प्रतियोगिता 2024 -25 में बीएसपी साइकलिंग क्लब (दुर्ग संभाग) के खिलाड़ी छाए रहे। 14 वर्ष 17 वर्ष एवं 19 वर्ष आयु समूह की बालक बालिकाओं में चैंपियन बने। छत्तीसगढ़ के कुल 24 सदस्य दल में बीएसपी साइकलिंग क्लब के कुल 21 साइकिलिस्ट ने दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए शालेय राष्ट्रीय ट्रेक साइकलिंग प्रतियोगिता 2024-25 हेतु क्वालीफाई किया जो झारखंड में दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में होने वाली राष्ट्रीय शालेय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
इंडिविजुअल टाइम ट्रायल, इंडिविजुअल परस्यूट, टीम स्प्रिंट तथा टीम परसूट में लगातार एक के बाद एक पदक हासिल करते हुए 18 स्वर्ण पदक 9 सिल्वर तथा 2 ब्रांज पदक जीतकर अपना वर्चस्व कायम रखा। सांसद विजय बघेल एवं संरक्षक छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ तथा छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ के अध्यक्ष डॉ रमेश श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, सुधीर बंसल, ई.वी.सुनील हरि सिंह, राजेश जैन, विश्व रतन सिंह, अविनाश, श्रीकांत तांबेकर तथा सभी ने साइकलिंग पदक विजेता खिलाडिय़ों को बधाए दी तथा उनका सम्मान किया। साइकलिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के महासचिव विनायक चन्नावार ने बताया कि 10 से 13 सितंबर तक संचालनालय लोक शिक्षण द्वारा 24वीं शालेय राज्य स्तरीय साइकिलिंग चैंपियनशिप 2024- 25 जयंती स्टेडियम भिलाई में आयोजित की गई। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र साइकलिंग क्लब (दुर्ग संभाग)के खिलाडिय़ों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इन खिलाडिय़ों ने दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए 14 वर्ष 17 वर्ष तथा 19 वर्ष आयु समूह के बालक बालिकाओं के सभी इवेंट में इंडिविजुअल टाइम ट्रायल, इंडिविजुअल स्प्रिंट, टीम स्प्रिंट तथा टीम परसुट में कुल 18 गोल्ड 9 सिल्वर तथा 2 कांस्य पदक बटोर कर एक तरफा चैंपियन बने। भिलाई इस्पात संयंत्र साइकलिंग क्लब के कुल 21 साइकिलिस्ट ने दिसंबर द्वितीय सप्ताह में झारखंड में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय शालेय ट्रैक प्रतियोगिता 2024-25 में छत्तीसगढ़ के 24 सदस्यी दल में अपनी जगह बनाकर इस्पात नगरी को गौरांवित किया है।
पदक विजेता खिलाडिय़ों के मुख्य प्रशिक्षक प्रतीक मनोध्या,( एन आई एस कोच )जबलपुर तथा देव प्रकाश वर्मा तथा सहायक प्रशिक्षक शैलेंद्र गेंद्रे बी एस पी क्लब छत्तीसगढ़ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाडिय़ों में सनी चौधरी, राहुल निर्मलकर, पंकज सिंह, भावेश साहू, प्रिंस मेहता ,कुमारी भाग्यलक्ष्मी , कुमारी इशिता सिन्हा सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला स्टेशन मरोदा भिलाई। सौरभ दास, सौरभ सिन्हा, अंशिका मेहता ,कुमारी लावण्या, खुशबू नाग, वेदिका साहू सभी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला स्टेशन मरोदा भिलाई।
शुभम यादव ,कुमारी पूनम देवी,कुमारी खुशबू नाग सभी सेजस रिसाली। निशा देवांगन , लीना साहू, कुमारी चंचल कश्यप, सुमन साहू सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टंकी मरोड़ा भिलाई तथा विहान गुप्ता दिल्ली पब्लिक स्कूल रिसाली भिलाई।