दुर्ग

तालाब किनारे अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश
22-Jul-2025 6:20 PM
तालाब किनारे अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश

सफाई व्यवस्था पर निगम की सख्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 22 जुलाई। नगर निगम महापौर अलका बाघमार ने एमआईसी सदस्य देवनारायण चंद्राकर,नरेंद्र बंजारे, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, पार्षद रेशमा सोनकर,लोकेश्वरी ठाकुर, उपभियंता विनोद मांझी, सुरेश भारती के अलावा अधिकारियों के साथ सोमवार को वार्ड क्रमांक 58, उरला क्षेत्र में तालाब के किनारे निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा तालाब के आसपास अवैध कब्जा,नालियों की दुर्दशा और सडक़ पर जलभराव की स्थिति को सुधार के निर्देश दिए।

महापौर ने तालाब किनारे अवैध निर्माण को देखते हुए, कब्जाधारियों को मौके पर चेतावनी दी गई है और जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करने की बात कही। इस निरीक्षण के दौरान सफाई में लापरवाही पाए जाने पर,सफाई दरोगा व सुपरवाइजर को फटकार लगाई गई और सुधार के निर्देश जारी किए।

अधिकारियों को दिए गए निर्देश

तालाब किनारे अवैध कब्जों को यथाशीघ्र हटाया जाए। नालियों और सडक़ों की सफाई कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किए जाएं। जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएं।

उन्होंने सप्ताहिक सफाई कार्य की निगरानी रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत की जाए। महापौर ने कहा आकस्मिक निरीक्षण वार्डों में किया जायेगा। साथ ही, लापरवाही अथवा उदासीनता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट