दुर्ग

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में सफाई मित्रों का सम्मान
03-Oct-2024 3:05 PM
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में सफाई मित्रों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 3 अक्टूबर।
नगर पालिक निगम भिलाई-03 चरौदा द्वारा मंगल भवन में बुधवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्र म आयोजित किया गया, जिसमें निगम स्वास्थ्य विभाग के कार्यरत समस्त महिला एवं पुरूष कर्मचारियों के साथ अन्य कर्मचारियों ने भी सफाई कार्य में अपना श्रमदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। 

इस दौरान मंगल भवन के सामने के रिक्त मैदान पर झाड़ू लगाकर फैले कचरे को एकत्र करने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने सहभागिता प्रदान की, जिसके पश्चात स्वच्छता की शपथ ली गई।  महापौर निर्मल कोसरे के हाथों स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भेंटकर उनका सम्मान किया गया। सफाई के कार्य के दौरान उपयुक्त वाहनों के कुशलता पूर्वक चालन के लिए वाहन चालक  रामजी चतुर्वेदी एवं युगल वर्मा को पुरस्कृत किया गया। वहीं स्कूल के छात्रों को भी स्वच्छता अभियान में प्रेरक रंगोली, निबंध लेखन एवं पेंटिंग बनाये जाने पर पुरस्कार प्रदान किए गए।

महापौर कोसरे द्वारा निगम में पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों की मृत्यु उपरांत उनके परिजनों को इस अवसर पर अनुकंपा नियुक्ति आदेश प्रदान किया, जिनमें मन्नू लाल पिता स्व.मंशाराम एवं कमल किशोर पिता स्व. हेमलाल देवांगन को भृत्य के पद पर नियुक्ति आदेश पत्र प्राप्त हुये। अपने संबोधन में कोसरे ने कहा कि मैं जानता हूँ कि स्वच्छता में कार्य करना सहज और सरल नहीं है। आप सभी स्वच्छता कार्य में लगे कर्मचारी निश्चित ही बधाई के पात्र है। इसके पश्चात् निगम कमिश्नर डी.एस. राजपूत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि आज स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के इस अवसर पर सभी सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदीयों का हम हृदय से सम्मान करते हैं आपका कार्य सराहनीय है और स्वच्छता में आपका योगदान अमूल्य है।

महापौर परिषद के सदस्य मोहन साहू, कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला, सहायक अभियंता हेमन्त साहू, उपअभियंता विक्टर वर्मा, उपअभियंता मुकेश रात्रे, उपअभियंता वैभव त्यागी, उपअभियंता मुकेश चन्द्राकर, उपअभियंता किसलय साहू, सहायक लेखाधिकारी लिंगेश्वर राव, सहायक राजस्व अधिकारी अरूणिमा दुबे, स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा, एनयूएलएम मैनेजर आदित्य भटनागर आदि की उपस्थिति रही।
 


अन्य पोस्ट