दुर्ग
29-30 को जलापूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी
28-Sep-2024 3:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भिलाई नगर, 28 सितंबर। नगर पालिक निगम भिलाई के जलशोधन संयंत्र में शिवनाथ नदी से रॉ-वाटर लिया जाता है। रॉ-वाटर पाईन लाईन पटेल चौंक दुर्ग के समीप बीएसएनएल आफिस के सामने लिकेज हो गया है। जिससे पानी का रिसाव हो रहा है। इस लीकेज का संधारण का कार्य किया जायेगा। जिसके कारण पूरे नगर निगम भिलाई क्षेत्र में शड डाउन रहेगा। जिसके कारण दिनांक 29 एवं 30 सितम्बर को पानी की सप्लाई नहीं होगी। सभी नागरिकों से अपील है कि दो दिवस के लिए पानी अधिकतम स्टोर करके रख लेवें, जिससे घरों में पानी की समस्या न हो। जैसे ही लिकेज संधारण का कार्य पूर्ण होगा, निगम की सभी पानी टंकियां भरना शुरू हो जायेगा। पूर्व की भांति पानी सप्लाई शुरू हो जायेगा।
सबसे सहयोग की अपेक्षा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे