दुर्ग

शादी का झांसा दे युवती से रेप, जंगल में छिपा आरोपी गिरफ्तार
25-Sep-2024 4:04 PM
शादी का झांसा दे युवती से रेप, जंगल में छिपा आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 25 सितंबर। पिछले वर्ष 2023 में पढ़ाई करने के लिए भिलाई आई और भिलाई में ही रहकर पढ़ाई कर रही युवती का फेसबुक के माध्यम से आरोपी दिनेश कुमार मंडावी से जान पहचान हुआ और आपस में बातचीत करने के दौरान आरोपी द्वारा पीडि़ता से प्यार करने एवं शादी करने का प्रलोभन देकर भिलाई में लगातार शारीरिक संबंध बनाया गया।

पीडि़ता द्वारा शादी करने कहने पर आरोपी ने शादी करने से मना कर सारे संपर्क तोडक़र फोन को बंद कर दिया था। पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना किया गया। पीडि़ता एवं अन्य गवाहों का कथन लिया गया। प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई कर आरोपी दिनेश कुमार मंडावी जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए जिला दुर्ग से 200 किलोमीटर दूरी पर ग्राम खडगांव जिला कांकेर में अपने परिचित रिश्तेदार के यहां निवास कर रहा था, जिसका पता तलाश कर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस द्वारा अपनी पहचान को छुपा कर ठेकेदार एवं सुपरवाइजर के रूप में जाकर आरोपी की पहचान बाद बड़ी सूझबूझ से उसे दुर्ग पुलिस ने धरदबोचा है। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी दिनेश कुमार मंडावी (34) ग्राम बेलरगोंडी थाना डौडी जिला बालोद का मूल निवासी हैं।


अन्य पोस्ट