दुर्ग

प्राणघातक हमला, फरार 2 आरोपी पकड़ाए
25-Sep-2024 3:59 PM
प्राणघातक हमला, फरार 2 आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 25 सितंबर। दो युवकों पर चाकू से वार करने वाले फरार दो आरोपियों को मोहन नगर पुलिस ने मंगलवार को पकड़ा है। आरोपीगण चमन यादव उर्फ चंगू एवं पप्पू साहू से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने 18 सितंबर की रात को जय भोले ट्रेडर्स एवं बजरंग नगर राम मंदिर के पास उरला में पुरानी रंजिश को लेकर हर्ष यादव एवं हिमांशु निषाद पर धारदार चाकू से गंभीर वार कर दिया था।गंभीर स्थिति में दोनों ही घायलों को रायपुर ले जाकर अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके बाद से ही मोहन नगर थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडेय के नेतृत्व में आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक वेदराम बंदे, ओमप्रकाश देशमुख एवं सुजीत फरार आरोपियों की तलाश में लगे हुए थे। टीम ने मंगलवार को पप्पू साहू को पकड़ लिया है, वहीं सोमवार को भी टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी लकी निर्मलकर, दीपक साहू एवं फरदीन खान को पकड़ लिया था।


अन्य पोस्ट