दुर्ग

दुर्ग, 25 सितंबर। पिछले दिनों आई बाढ़ से धमधा क्षेत्र के अनेक ग्राम बहुत ज्यादा प्रभावित रहा क्षेत्र के जनपद सदस्य ईश्वरी निर्मलकर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर अतिवर्ष व बाढ़ पीडि़तों को जल्द मुआवजा राशि देने मांग की है। जनपद सदस्य ईश्वरी ने प्रभावित स्कूल व आंगनबाड़ी के लिए राज्य आपदा राहत निधि से राशि प्रदान करने भी मांग रखी है। उन्होंने कहा कि इस वर्षा काल में अति वर्षा एवं दिन 10 से12 सितंबर तक आमनेर नदी एवं शिवनाथ नदी में बाढ़ का रौद्ररूप देखने को मिला इसमें उनके जनपद क्षेत्र में सबसे ग्राम घसरा, गाड़ाघाट, जरहातुमा , तुमाकला , सिल्ली, परसुली ,दानीकोवड़ी बसनी सबसे ज्यादा प्रभावित रही है ग्राम घसरा, गाड़ाघाट एवं जरहातुमा में घरों में 4 से 5 फीट तक पानी भर गया था। इन आवास निर्माण सूची में नाम जोड़ते हुये आवास निर्माण में प्राथमिकता दी जाय उन्होंने बताया कि श्रवणनिषद पिता सुरेश निषाद ग्राम घसरा, नोहर निर्मल पिता मदन दानी कोकड़ी एवं नीरा कश्यप / केजुराम - जरहातुमा(परित्यगता, निराश्रित) का कच्चा मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है जिनका नाम आवास निर्माण सूची में जोडने हेतु आवश्यक निर्देश दी जाय।
निर्मलकर ने कहा कि ग्राम घसरा , गाड़ाघाट, जरहातुमा एवं तुमाकला की स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बाढ़ से प्रभावित रहा है जहां राज्य आपदा राहत निधि से कार्य स्वीकृत की जाए।