दुर्ग

मछली नहीं देने पर मारपीट
25-Sep-2024 3:52 PM
मछली नहीं देने पर मारपीट

दुर्ग, 25 सितंबर। जाल लेकर मछली पकडऩे गांधी चौक नहर नाली पूल सेलूद जाना प्रार्थी को भारी पड़ गया। मछली नहीं देने की बात से नाराज आरोपी ने प्रार्थी के साथ मारपीट की।  प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115( 2), 296,3(5),351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी राजेश कुमार ढीमर मछली मारने का काम करता है। 23 सितंबर की शाम को वह अपना मछली मारने का जाल लेकर गांधी चौक नाहर नाली पुल सेलूद गया हुआ था। तभी गांव का ही आरोपी रूपेश साहू प्रार्थी के पास आया और बोला कि मछली पकड़े हो तो मुझे दो, मैं लेकर जाऊंगा। इस पर अभी तो सिर्फ जाल लेकर आए हैं। यह सुनकर आरोपी गुस्से में आ गया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने हाथ मुक्के से मारपीट करते हुए प्रार्थी को जमीन पर पटक दिया।


अन्य पोस्ट