दुर्ग

दुर्ग, 23 सितंबर। स्कूल स्टेट खेल प्रतियोगिता में भाग लेने दुर्ग जोन के बेथनी विद्यालय बोरसी से पहुंचे 16 बच्चे मैडल प्राप्त किए हैं, वहीं फेंसिंग खेल के लिए आठ बच्चों का स्कूल नेशनल गेम्स के लिए सलेक्शन हुआ है। पिछले दिनों बलौदा बाजार में स्कूल स्टेट खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें दुर्ग जोन सहित बिलासपुर ,बस्तर, सरगुजा, रायपुर जोन के अंडर 14, अंडर 17, अंडर-19 के बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए थे।
दुर्ग जोन से फेंसिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुल 72 बच्चे गए हुए थे जिसमें से बेथनी विद्यालय बोरसी भाटा के 16 बच्चे शामिल हुए थे। सभी बच्चों को इस प्रतियोगिता में मेडल मिला, वहीं स्कूल के आठ बच्चे भूपेंद्र यादव, करनजीत सिंह, हिमेश साहू ,रेणु यादव, सची जोशी, साक्षीबंजारे, बी शौर्य,कौस्तूभ जयंत स्टेट लेवल मेडलिस्ट खिलाड़ी चुने गए हैं। बिहार एवं जम्मू कश्मीर में नवंबर माह में होने वाले स्कूल नेशनल गेम्स के लिए इन बच्चों का सलेक्शन हुआ है।