दुर्ग

मारपीट, जेठ पर जुर्म
22-Sep-2024 3:25 PM
मारपीट, जेठ पर जुर्म

भिलाई नगर, 22 सितंबर। दुकान किराये पर देने और मालिकाना हक को लेकर उपजे विवाद में खुर्सीपार में एक महिला के साथ उसके जेठ ने डंडे से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। घटना के समय मौजूद पति ने बीच-बचाव किया और महिला के साथ खुर्सीपार थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 

खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि वैशाली नगर गोल मार्केट भिलाई निवासी महिला की खुर्सीपार गेट के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्केट में एक दुकान है। जिसे उसने किराये पर रजनीश पाण्डेय को 7 सितंबर से दिया है। महिला का जेठ धनराज दुकान खोलने से मना कर दिया और बोला कि ये मेरी दुकान है। 

विगत दिनों महिला शाम करीब 4 बजे खुर्सीपार गेट पं. दीनदयाल उपाध्याय मार्केट स्थित दुकान पर अपने पति उत्तम पारडे के साथ पहुंची तो धनराज पहले से ही वहां अन्य लोगों के साथ खड़ा था। उसने दुकान पर ताला लगा दिया और जब महिला ताला खोलने लगी तो धनराज ने जान से मारने की धमकी देते हुए डण्डे से मारपीट की। घटना के समय महिला का पति और किरायेदार रजनीश मौजूद थे। महिला की रिपोर्ट पर धनराज के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 296, 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


अन्य पोस्ट