दुर्ग

सहगांव-पथरिया मार्ग जर्जर
20-Sep-2024 4:38 PM
सहगांव-पथरिया मार्ग जर्जर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 20 सितंबर। हर साल बाढ़ का दंश झेलने वाले ग्राम सहगांव रहवासी समस्या का स्थायी समाधान चाह रहे मगर इसका समाधान तो दूर बाहरी संपर्क से जोडऩे वाला एकमात्र सहगांव पथरिया मार्ग सालों से जर्जर स्थिति में है। ग्रामीणों की माने सहगांव पथरिया मार्ग की ऊँचाई बढ़ाने से बाढ़ की स्थिति में भी इस गांव का बाहर से संपर्क बना रह सकता है।

पिछले दिनों आई बाढ़ के दौरान भी शिवनाथ नदी के तट पर बसा यह गांव 2-3 दिनों तक टापू बना रहा इससे ग्रामीणों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा।

ग्रामीण रवि पटेल का कहना है कि ग्राम को जोडऩे वाला एकमात्र प्रमुख मार्ग सहगांव पथरिया सडक़ पूरी तरह टूट चुका इसकी ऊँचाई फीट कर सडक़ का पुनर्निर्माण किया जाय तो बाढ़ की स्थिति में बाहरी संपर्क बना रह सकता है। इससे उन्हें होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं से निजात मिलेगी उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के खेत जाने वाली सडक़ में पिछले 20 साल से मुरुम नहीं डाला गया है। इसी तरह नल पाइपलाइन जगह जगह से फट गया है, इससे गंदा पानी आ रहा है। नाली की व्यवस्था नहीं होने से गंदगी का आलम रहता है। ट्रांस फार्मर कई दिनों से खराब है। ग्राम में शासकीय उचित मूल्य दुकान नहीं होने से ग्रामीणों को राशन लेने पथरिया जाना पड़ता है। इससे बुजुर्ग हितग्राहियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ग्राम में मुक्तिधाम की व्यवस्था नहीं है। इसी तरह और भी कई प्रकार की समस्याओं का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है।


अन्य पोस्ट