दुर्ग

दुर्ग, 20 सितंबर। दुर्ग संभाग के आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने भिलाई-3 में तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक सेवा केन्द्र, मॉडर्न रिकॉर्ड रूम के लिए आरक्षित कक्ष, तहसील न्यायालय एवं एसडीएम न्यायालय का अवलोकन किया। न्यायालय में प्रकरणों के निराकरण की प्रगति पर संभाग आयुक्त ने संतुष्टि प्रकट की। इस अवसर एसडीएम महेश सिंह राजपूत, तहसीलदार पवन ठाकुर एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
बाइक चोरी
दुर्ग, 20 सितंबर। देसी मदिरा दुकान के पास पेस्ट कंट्रोल का कार्य करने गए प्रार्थी की मोटरसाइकिल अज्ञात आरोपी ने पार कर दी। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (बी) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 16 यादव पारख सिकोला बस्ती निवासी लोमेश कुमार विश्वकर्मा पेस्ट कंट्रोल का काम करता है। 9 सितंबर को वह अपनी मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर क्रमांक सीजी 07 एल यू 5269 से रात लगभग 9:00 बजे पेस्ट कंट्रोल कार्य करने के लिए देसी मदिरा दुकान धमधा रोड बोगदा पुलिया के पास के प्लाट में गया हुआ था। उसने अपनी वाहन को मदिरा दुकान के पास प्लाट में खुले स्थान पर हैंडल लॉक करके खड़ी कर दिया था और वह काम करने चला गया था। रात को जब वापस आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी।