दुर्ग

राहुल पर बयानबाजी मंजूर नहीं-अरुण वोरा कांग्रेस ने दर्ज कराई एफआईआर
20-Sep-2024 4:32 PM
राहुल पर बयानबाजी मंजूर नहीं-अरुण वोरा  कांग्रेस ने दर्ज कराई एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 20 सितंबर। राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर सियासी पारा लगातार चढ़ा हुआ है। दरअसल केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के सांसद रवनीत बिट्टू ने राहुल गांधी को आतंकवादी कह दिया था वहीं महाराष्ट्र से शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी की जीभ काटने वालों को 11 लाख रुपए की इनाम देने की घोषणा की थी। भाजपा नेता के इस बयान के बाद पूरे देश में लगातार विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है, हर जगह लगातार पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन करा जा रहा है।

इसी क्रम में दुर्ग में भी शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में दुर्ग कांग्रेस के नेताओ ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू एवं शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड का पुतला दहन किया, तत्पश्चात सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली के तरफ कूच कर कर दोनों नेताओं के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने कहा कि भाजपा के नेता ने जो बयान राहुल गांधीजी पर दिया है वह उनकी और उनकी पार्टी की संस्कार को दर्शाता है। राहुल गांधी जी उस परिवार से आते हैं जिस परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है, और उनके खिलाफ इस तरह का बयानबाजी अशोभनीय है।

विधायक संजय गायकवाड ने राहुल गांधी जी के खिलाफ जो बयान दिया है उसे राहुल जी की जान को भी खतरा है। उन्हें सार्वजनिक तौर पर आकर राहुल जी से माफी मांगनी चाहिए. अन्यथा कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे देश में उग्र प्रदर्शन करेंगे।


अन्य पोस्ट