दुर्ग

मामूली बात पर युवक की पिटाई, जुर्म दर्ज
08-Dec-2021 4:57 PM
मामूली बात पर युवक की पिटाई, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 दिसंबर।
आरोपी ने अपने  घर से भागे हुए कुत्ते को पकडऩे के लिए प्रार्थी को भेजा। जब प्रार्थी कुत्ते को पकड़ नहीं पाया तो गुस्साए आरोपी ने प्रार्थी की डंडे से पिटाई कर दी। इससे प्रार्थी के पैर, पीठ आदि में चोटें आई। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक वार्ड 35 बजरंग नगर कंडरा पारा निवासी अभिलाष यादव 6 दिसंबर की रात लगभग 11 बजे खाना खाने के बाद घर से बाहर निकला था। उसी समय देखा कि पड़ोस में रहने वाले आरोपी पवन यादव अपने एक साथी के साथ घर के बाहर बैठा हुआ है। इसी दौरान आरोपी पवन यादव का कुत्ता घर से निकल कर बाहर भाग गया। आरोपी ने प्रार्थी  अभिलाष यादव से कहा कि वह मेरे कुत्ते को पकड़ कर लाए। प्रार्थी ने कुत्ते को पकडऩे की भी कोशिश की। जब कुत्ता उसकी पकड़ में नहीं आया तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए डंडे से प्रार्थी की पिटाई कर दी।
 


अन्य पोस्ट