दुर्ग

113 वरिष्ठ नागरिकों को बांटे गए सहायक उपकरण
18-Aug-2021 6:31 PM
113 वरिष्ठ नागरिकों को बांटे गए सहायक उपकरण

दुर्ग 18 अगस्त। राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत 60 वर्ष सेअधिक उम्र केवरष्ठि नागरिक जो कि बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते है, उनके लिए ग्राम पंचायत पंदर विकासखण्ड पाटन में समाज कल्याण विभाग, दुर्ग एवं एलिम्कों जबलपुर के द्वारा शिविर का आयोजन 16 अगस्त को किया गया था। संयुक्त तत्वाधान में शिविर में कुल 113 हितग्राहियों के लिए 826 विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण जैसे श्रवण यंत्र,बैशाखी, वाकर, दांत (बत्तीसी), नजर (पावर) के चश्में, ट्रायपॉड,टेट्रापॉड, फोल्डेबल वाकर, व्हील चेयर, वॉकिंग स्टीक, इत्यादि प्रदान किया। इस अवसर पर  उपंसंचालक श्री डीपी ठाकुर, ने कहा कि जीवन सहायक उपकरण से वरिष्ठ नागरिकों की परिवार के अन्य सदस्यों के उपर से उनकी निर्भरता कम होगी और बेहतर जीवन जीने का बुजुर्गों को अवसर मिलेगा। 

शिविर में मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री आशीष वर्मा, श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम सभापति जिला पंचायत दुर्ग, श्री महेत्तर वर्मा, तथा एलिम्कों जबलपुर से आये हुए चिकित्सक टीम व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट