दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 अगस्त। नंदकठी परिक्षेत्र निषाद (केंवट) समाज के द्वारा परिक्षेत्रीय निषाद समाज (कार्यालय)सामुदायिक निषाद भवन प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया।
इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा फलदार पौधे रोपकर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बद्री प्रसाद पारकर अध्यक्ष जिला निषाद समाज दुर्ग, अध्यक्षता टोपराम निषाद अध्यक्ष निषाद समाज नंदकठी, विशेष अतिथि जगत राम निषाद सचिव जिला निषाद समाज, मुन्नी लाल निषाद संरक्षक जिला निषाद समाज, रज्जाक खान जिला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, लोकेश साहू सचि जिला कांग्रेस कमेटी, भुनेश्वरी वर्मा सरपंच नंदकठी, चंद्रिका प्रसाद वर्मा भू.पू. जनपद सदस्य, उपाध्यक्ष रविलाल निषाद, कोषाध्यक्ष जेठू राम निषाद, सहसचिव ओमप्रकार निषाद, सीताराम, ताम्रध्वज, महावीर, मन्नू लाल, सालिक राम, टेकराम, विदेशी, लेखू, राजू, रूंगू, नोहर सिंह, रमेश, महिला मंडल अध्यक्ष ठगिया बाई, सरस्वती निषाद, प्यारे लाल, दुखित राम बड़ी संख्या में सामाजिक व्यक्ति उपस्थित थे।
बद्री प्रसाद पारकर ने कहा कि पौधे पर्यावरण को स्वच्छ करते हैं, इसलिए अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करनी चाहिए। पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत ही जरूरी है। इसलिए पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में सभी अपना योगदान दें।