दुर्ग

एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में मना आजादी का अमृत महोत्सव
17-Aug-2021 6:52 PM
एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में मना आजादी का अमृत महोत्सव

कोरोना वॉरियर्स सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 अगस्त।
एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया एवं कोरोना वॉरियर्स एवं आयुष्मान भारत (डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना) का स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए आम जनमानस को प्रेरित किया गया। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने के लिए जनमानस संदेश दिया।

 कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर में समाज में जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन एवं भोजन फल वितरण करने वाले समाज सेवकों का सम्मान किया गया। भिलाई के कैंप क्षेत्र  के वरिष्ठ समाजसेवी  त्रिलोचन सिंह पूर्व पार्षद विनोद चेलक, लतेल यादव , शमीम अहमद , चंदन, शिव एवं अन्य कई समाज सेवकों का सम्मान श्रीफल देकर किया गया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. पी. केशरवानी थे।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रंजन सेनगुप्ता (हृदय रोग शल्य विशेषज्ञ) ने की। कार्यक्रम में डॉ. मनीष खरे, डॉ दीपक सिन्हा, डॉ. विश्वामित्र दयाल, डॉ. नीलम चंद्राकर, डॉ. अश्वनी शुक्ला, डॉ. प्रभाकर मिश्रा, डॉ. भास्कर राव, रामअवतार तिवारी, अखिलेश सिंह, संजय नायक, शंकर साहनी, शिव जायसवाल, अजय तिवारी, जाकीर मोहम्मद विशेष रूप से उपस्थित थे। डॉ. रंजन सेन गुप्ता ने बताया कि आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने जो बलिदान दिया है, हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिए।

 डॉ. केशरवानी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोविड से बचाव के लिए शासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें। जिससे आप एवं आप का परिवार कोविड महामारी से सुरक्षित रह सके। अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोविड-19  के महामारी काल में सेवाएं प्रदान करने वाले स्टॉप आभा खुटे, जगजीत नारायण पांडे, अजय अग्रवाल, पार्वती सिंह, ज्योति ध्रुव, चेतना शुक्ला, प्रियेश मिश्रा, प्रीति मिश्रा ,लक्ष्मी नारायण, अकांक्षा ,राजू यादव का सम्मान शाल श्रीफल एवं प्रमाण पत्र देकर किया गया। अस्पताल के चेयरमैन संजय तिवारी ने अपने उद्बोधन में समस्त प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि समाज में जब जब हमारी जरूरत होगी एसआर हॉस्पिटल  सदैव अपनी सेवाएँ प्रदान करेगा।
 


अन्य पोस्ट