दुर्ग

दुग, 12 अगस्त। एक कार चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पहले एक्टिवा चालक को ठोकर मारा। इसके बाद बचने के लिए वह तेजी से फरार होने लगा। इसी दौरान उसने पैदल जा रहे तीन लोगों को भी पीछे से ठोकर मार दी। तीनों को चोटे आई। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया।
बुधवार की सुबह लगभग 9।30 बजे भगवान सिंह गंजपारा से शनिचरी बाजार की ओर पैदल जा रहे थे। इस दौरान एक सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी 07 बीजी 1263 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आ रही एक स्कूटी चालक को ठोकर मार दी। इससे स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई और चालक को भी चोटें आई। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक वहां से तेजी से कार को लेकर फरार होने लगा। इस दौरान पैदल जा रहे भगवान सिंह, सुभाष यादव तथा चंद्र कुमार को भी पीछे से कार चालक ने ठोकर मार दी और वहां से भाग निकला। तीनों को पैर, पीठ, सिर में चोटें आई। आसपास एकत्र लोगों ने तुरंत तीनों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।