दुर्ग

सहकारी बैंक अध्यक्ष ने ली शाखा प्रबंधकों की बैठक
12-Aug-2021 5:57 PM
सहकारी बैंक अध्यक्ष ने ली शाखा प्रबंधकों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 अगस्त।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग अध्यक्ष जवाहर वर्मा ने शाखा प्रबंधको की बैठक ली।  बैठक बैंक के प्रधान कार्यालय दुर्ग के सभा भवन में आहुत की गयी थी जिसमें दुर्ग जिले के 23 शाखाओं के शाखा प्रबंधक एवं बैंक मुख्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे। 

बैठक के प्रारंभ में शाखा प्रबंधको द्वारा जवाहर वर्मा को फुलमाला एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।  बैठक प्रारंभ होने के बाद श्री वर्मा द्वारा शाखाओं के कार्यो की एजेन्डवार समीक्षा करते हुए ऋण वितरण पर अधिक जोर देने शाखा प्रबंधको को निर्देष दिए।  बैंक में डिपाजिट में वृद्धि, वर्मी कम्पोस्ड खाद का भुगतान एवं किसानो व अमानतदारों से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी।  शाखा द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली गयी साथ ही अमानतदारों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके संबंध में शाखा प्रबंधको को निर्देशित किया गया।  बैठक में पंकज सोढ़ी मुख्य कार्यपालन अधिकारी,  हृदेष शर्मा विपणन अधिकारी, कुसुम ठाकुर अतिरिक्त मुख्य पर्यवेक्षक सहित जिला दुर्ग के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट