दुर्ग

पैसे की मांग कर ससुराल वाले करते थे मारपीट, जुर्म
12-Aug-2021 5:55 PM
पैसे की मांग कर ससुराल वाले करते थे मारपीट, जुर्म

दुग, 12 अगस्त। शादी के अवसर पर 1 लाख रुपया तथा हर घरेलू सामान देने के बाद भी ससुराल पक्ष ने पीडि़ता से रुपए लाने का दबाव देकर मारपीट की। जब पीडि़ता ने अपने मायके से 5 लाख रुपए नहीं लाई तब ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पिछले 2 वर्षों से पीडि़ता अपने मायके में रह रही थी। पीडि़ता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता के पति कमलेश सारथी, ससुर सुखराम सारथी, सास शांति बाई सहित डेढ़ सास, ननंद, नंदोई के खिलाफ धारा 498 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

खुर्सीपार भिलाई निवासी पीडि़ता का विवाह 25 मार्च 2018 को भगवानपुर, कोतरा रोड रायगढ़ निवासी कमलेश सारथी के साथ हुआ था। शादी में ससुराल पक्ष द्वारा मांग करने पर पीडि़ता के मायके वालों ने 50 हजार रुपए नगद तथा 50 हजार रुपए का चेक दिया था। साथ ही हर घरेलू सामान भी दिया गया था। शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही पीडि़ता को कम दहेज लाने के लिए प्रताडि़त किया जाने लगा। पति, सास-ससुर, ननंद, डेढ़ सास मिलकर उसे मायके से 5 लाख रुपये लाने के लिए दबाव देने लगे। जब पीडि़ता ने अपने मायके वालों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की बात कही तो पीडि़ता के पति ने उसे कहा कि किसी भी तरह से 5 लाख रुपये लाओ वरना मैं दूसरी जगह शादी कर लूंगा। पीडि़ता के साथ लगातार मारपीट की जाती रही और बाद में ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। तब से वह मायके में ही रह रही थी। पूर्व में हुई काउंसिलिंग में ससुराल वालों ने पीडि़ता से कहा था कि वह पैसा तथा सामान वापस कर देंगे, परंतु बाद में उसे कुछ भी सामान वापस नहीं किया गया।
 


अन्य पोस्ट