दुर्ग

उतई, 11 अगस्त। विश्व आदिवाशी दिवस के अवसर पर भिलाई में जल, जंगल जमीन के संरक्षण में सदियों से प्रकृति के सच्चे सेवक, कला, जीवन शैली, वेशभूषा, संस्कृतिक विविधताओं को समेटे हुए आदिवासी समाज के युवा पीढ़ी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सेवाभारती वनवासी छात्रावास, हाऊसिंग बोर्ड, कुरूद भिलाई के अध्यक्ष पुरूषोत्तम टावरी एवं वनवासी कल्याण आश्रम, भिलाई के कोषाध्यक्ष अतुल नागले के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया भिलाई शाखा के सहायक महा प्रबंधक राजेश कुमार बैंस थे। अध्यक्षता एवं ऑल इण्डिया बैंक ऑफ इंडिया एस सी/एसटी/ ओ बीसी / एंप्लाइज एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ यूनिट के अध्यक्ष तारसियुस तिर्की ने किया। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासी बच्चे अरुण राम, गौतम राम, प्रिया, रोहित तिर्की, हर्षिता, नैन्सी एक्का, अनुष्का बरवा, आशीष लकरा, संजय होनहागा , स्वास्तिक ठाकुर को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।