दुर्ग

जनपद सदस्य ने मचांदुर के गौठान में मनाई हरेली तिहार
11-Aug-2021 5:56 PM
जनपद सदस्य ने मचांदुर के गौठान में मनाई हरेली तिहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 11 अगस्त।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम मचांदुर में रविवार को हरेली तिहार गौठान में बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जनपद सदस्य लेखन साहू, अध्यक्षता सरपंच दिलीप कुमार साहू, विशेष अतिथि उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू, पंच प्रवीण कुमार यदु, तकेश्वर पटेल, गणपत साहू, नवाब खान, जसलोक साहू, वीरेंद्र साहू,  रहें आयोजक समिति के महेंद्र पटेल, धमेंद्र साहू, नितेश साहू, नरोत्तम साहू, रवि साहू, कुमारी मोना पटेल,भारती साहू,चंचल साहू,सोनल चंद्राकार, भारती पटेल, पूजा पटेल, वैष्णवी देवांगन, गीतू राज, सज्जाद खान, जयप्रकाश साहू, राजा खान, किसन साहू, फनेश यादव, खिलावन साहू,सुरेश साहू, कुलदीप सिंह राजपूत शामिल रहें। 

इस अवसर पर गौठान समिति, महिला समूह के सदस्यों एवं ग्रामीणों के द्वारा योग, वृक्षारोपण,पारम्परिक खेल खो खो, फुगड़ी, गेड़ी, कुर्सी दौड़, आलू दौड़, मटका फोड़, प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

जनपद सदस्य लेखन साहू  ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली हम सबके छत्तीसगढ़ वासियों का पहला त्यौहार होता है। इस परंपरा को कायम रखने के लिए हमारी छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने हरेली की अवकाश, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने सहित किसान, भूमिहीन भाइयों एवं स्व सहायता महिला समूह को  सक्षम बनाने का कार्य लगातार कर रही है। सरपंच दिलीप कुमार साहू ने भी छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों की प्रशंसा की एवं हरेली त्यौहार की बधाई प्रेषित किए।
 


अन्य पोस्ट