दुर्ग

एकजुटता से आगे बढ़ रहा समाज-वोरा
11-Aug-2021 5:17 PM
एकजुटता से आगे बढ़ रहा समाज-वोरा

निषाद समाज के भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 अगस्त।
विधायक अरुण वोरा ने पुलगांव स्थित निषाद समाज के भवन का लोकार्पण किया। साथ ही दूसरी मंजिल बनाने के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। 
विगत 5 वर्षों में विधायक द्वारा सर्वहारा समाज के सामुदायिक भवनों के लिए राशि उपलब्ध कराई है। निषाद समाज के भवन लोकार्पण में मुख्य अतिथि वेयरहाउस अध्यक्ष अरूण वोरा, अध्यक्षता दुर्ग जिला निषाद समाज बद्रीप्रसाद पारकर, विशेष अतिथि महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, पार्षद अब्दुल गनी, पुलगांव पार्षद हेमेश्वरी निषाद, संरक्षक प्रदेश संगठन फिरंता निषाद, पूर्व जिलाध्यक्ष निषाद समाज उदयराम पारकर, दुर्ग कार्यकारिणी अध्यक्ष कपिल निषाद, पूर्व पार्षद खोरबाहरा निषाद आदि उपस्थित रहे। 

श्री वोरा ने कहा कि आज निषाद समाज एकजुटता से आगे बढ़ रहा है। भगवान राम, सीता व लक्ष्मण को भक्त गुहा निषाद ने गंगा नदी पार लगाकर अपने व अपने परिवार को धन्य कर लिया। त्रेता युग से आज तक समाज का नाम सम्मान से लिया जाता है। बद्री प्रसाद पारकर ने कहा कि समाज के विकास में सामाजिक जागरूकता व सहभागिता जरूरी है। 

राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा की सांसद निधि से 11.13 करोड़, विधायक वोरा की निधि से 5.61 करोड़ की राशि विभिन्न समाज के सामुदायिक भवन एवं सडक़ नाली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए पिछले वर्षों में दिए गए हैं। इसके अलावा वोरा के प्रयासों से राज्य शासन द्वारा भी लगातार राशि जारी की जा रही है जिसमें बोरसी स्थित सांस्कृतिक भवन के लिए 56 लाख एवं सतनामी आश्रम कल्याण समिति कसारीडीह सांस्कृतिक भवन में प्रथमतल हाल, भूतल में किचन शेड, बाथरूम एवं आंतरिक नाली निर्माण के लिए 58.07 लाख की राशि राज्य शासन द्वारा स्वीकृत की गई है। पूर्व विधायक एवं समाज के वरिष्ठ नेता डोमनलाल कोर्सेवाड़ा व महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ भवन के अवलोकन में पहुंचे। 

श्री वोरा ने समाज के पदाधिकारियों की मांग पर साउंड प्रूफिंग के कार्य के लिए 12 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत करते हुए कहा कि सभी समाजों से वोरा परिवार का आत्मीय एवं भावनात्मक रिश्ता है। शहर के सभी वार्डों में विधायक सांसद निधि से अधोसंरचना विकास कार्यों के अलावा सामाजिक भवनों के लिए भी बड़ी राशि का उपयोग किया गया है ताकि विभिन्न समाजों के जरूरतमंद लोगों को अपने छोटे बड़े कार्यक्रमों के आयोजन करने के लिए अधिक आर्थिक बोझ न उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि सतनामी आश्रम के भूमिपूजन के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री से समय लिया जाएगा एवं जल्द ही आश्रम भवन सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा। अवलोकन के दौरान सतनामी आश्रम के अध्यक्ष भागवत मार्कण्डेय, सचिव नन्हे दास चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष के आर मार्कण्डेय, छत्रसाल गायकवाड़, एमडी महिलकर, मानक देशलहरा, पीएल बंजारे, राजेश शर्मा, ईश्वरी गायकवाड़, उषा देशलहरे एवं निगम अभियंता जितेंद्र सोमैया, आर के पालिया मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट