दुर्ग

हरेली हर्षोल्लास के साथ मनी
10-Aug-2021 5:42 PM
हरेली हर्षोल्लास के साथ मनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 10 अगस्त।
नगर के वार्ड क्रमांक 03 स्थित आदर्श गौठान में छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार हरेली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पर्व में कृषि उपकरणों की पूजा अर्चना की गई साथ ही गायों को आटे की लोई खिलाई गई साथ ही पारंपरिक खेल गेड़ी दौड़, नारियल फेंक , खो-खो एवं कबड्डी का भी आयोजन किया गया। 

इस आयोजन की सबसे बड़ी खूबी यह रही ही इसमें छत्तीसगढ़ के व्यंजनों जैसे  ठेठरी, खुर्मी, फरा, चीला सहित गुलगुला एवं भजिया का भी लोगों ने आनंद लिया। आयोजन के प्रारंभ में नगरपालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर  एवं ओएसडी मुख्यमंत्री मनीष बंछोर ने नियमत: पूजा पाठ किया पश्चात स्वयं गेड़ी चढक़र एवं नारियल फेंककर इस त्योहार की सभी को बधाई दी उन्होंने बताया कि यह हमारा पारंपरिक त्योहार है। इस पर्व को सावन माह के अमावश्या के दिन मनाया जाता है, इसी पर्व के साथ ही अन्य पर्वों का आगमन होता है। किसान भाई इस दिन हल एवं बैलों की पूजा करते हैं खेत मे चीला प्रसाद चढ़ाकर अच्छे फसल की कामना करते हैं। घरों में यादव भाइयों द्वारा नीम की टहनियां लगाई जाती हैं ताकि किसी बुरी साया का असर न हो। इसका वैज्ञानिक महत्व भी है कि वर्षा कालीन कीट पतंगें मौसमी बीमारियों के कीटाणु से पूरे घर को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने इस पावन पर्व के अवसर पर समस्त नगरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य नगर का विकास  एवं नागरिकों की सुख सुविधा का ध्यान रखना है। इस अवसर पर ओएसडी मुख्यमंत्री मनीष बंछोर ने भी समस्त प्रदेशवासियों सहित नगर वासियों को हरेली की बधाई दी। इस अवसर पर ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी कुम्हारी के अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत, पार्षद मनहरण यादव, थनेश पटेल, महेश सोनकर, ओमप्रकाश यादव युवराज साहू, एल्डरमेन विष्णु देवांगन, किशोर सोनकर, निलिश देवांगन, नोबल सिन्हा, भूपेंद्र पटेल, देवेंद्र साहू, ओमप्रकाश सोनकर एवं वार्ड क्रमांक 01 की पार्षद श्रीमती शान्ति टण्डन सहित नगर के प्रबुद्ध नागरिक भी उपस्थित रहे एवं पर्व की एक दूसरे को बधाई दी। गौरतलब है कि नगर में पहली बार इस पर्व को इतने हर्षोल्लास से मनाया गया।

 


अन्य पोस्ट