दुर्ग

हरेली पर कई स्पर्धाएं, विजेता पुरस्कृत
09-Aug-2021 5:22 PM
हरेली पर कई स्पर्धाएं, विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 9 अगस्त।
सरपंच केशरी बाई साहू व गौठान अध्यक्ष  योगेश साहू के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मतवारी के गौठान में हरेली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया। 
इसी दौरान गौठान में, गेड़ी दौड़ (महिला/पुरुष), कुर्सी दौड़़, (महिला / पुरुष), कब्बडी (महिला/पुरुष), गुब्बारा फोड़, फुगड़ी, रस्सा खींच जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चे बड़ो के साथ-साथ महिलाएं भी इस खेल में बड़े ही हर्ष और उल्लास से हिस्सा लिए। खेल में प्रथम द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित गौठान अध्यक्ष योगेश साहू, सरपंच-केशरी बाई साहू, संगीता यादव, समस्त पंच गण-दिलीप यादव, भीखम, तेजेश्वरी साहू , गौठान सदस्य-पामेश्वर साहू साथ में वृक्षारोपण करके गांव को हरियाली बनाने का संकल्प लिया गया।


अन्य पोस्ट